नई दिल्ली/बालासोर
भारत ने बुधवार को अपनी सामरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि मिसाइल ने सभी तकनीकी और परिचालन मानकों को सफलता पूर्वक पूरा किया। यह परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (SFC) की देखरेख में संपन्न हुआ।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि इससे पहले 11 मार्च 2024 को डीआरडीओ (DRDO) ने इसी परीक्षण रेंज से ‘अग्नि-5’ का सफल प्रक्षेपण किया था, जिसमें एमआईआरवी (MIRV) तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान भी मिसाइल ने सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
परीक्षण पर नजर रखने के लिए कई रडार और दूरमापी केंद्र लगाए गए थे। सभी आंकड़े दर्शाते हैं कि मिसाइल पूरी तरह सफल रही।
गौरतलब है कि भारत ने पहली बार 19 अप्रैल 2012 को ‘अग्नि-5’ मिसाइल का परीक्षण किया था। उस समय इसे चांदीपुर से प्रक्षेपित कर हिंद महासागर में निर्धारित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक गिराया गया था।
‘अग्नि-5’ मिसाइल लगभग 600 किलोमीटर की ऊँचाई तक जा सकती है और इसकी मारक क्षमता करीब 5,000 किलोमीटर है।