IEPFA ने हैदराबाद में ‘निवेशक शिविर’ का आयोजन किया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
IEPFA organises ‘Investor Camp’ in Hyderabad
IEPFA organises ‘Investor Camp’ in Hyderabad

 

हैदराबाद (तेलंगाना)

केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के सहयोग से शनिवार को सेकंदराबाद के हरियाणा भवन में एक दिवसीय ‘निवेशक शिविर’ सफलतापूर्वक आयोजित किया।

इस शिविर में तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों से आए निवेशकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को एक सिंगल-विंडो सुविधा प्रदान करना था, ताकि वे अपने अनक्लेम्ड डिविडेंड, शेयरों और अन्य निवेशक सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकें।

कार्यक्रम में IEPFA की सीईओ एवं संयुक्त सचिव अनिता शाह अकेल्ला, SEBI के कार्यकारी निदेशक जीवन सोनपरोटे और सुनील जयवंत कदम, IEPFA के जनरल मैनेजर लैफ्टिनेंट कर्नल आदित्य सिन्हा, SEBI के जनरल मैनेजर बिनोद शर्मा, CDSL IPF से सुधीश पिल्लै, BSE IPF से किरण पाटिल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

इस आयोजन में 360 से अधिक दावेदारों ने सक्रिय भागीदारी की, जिसमें हैदराबाद और आस-पास के क्षेत्रों के निवेशक और हितधारक भी शामिल थे।

शिविर ने न केवल निवेशकों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर छह से सात वर्षों से लंबित अनपेड डिविडेंड खातों का सीधे निपटान किया गया, वहीं ऑन-द-स्पॉट KYC और नामांकन अपडेट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गईं।

इस शिविर में स्टेकहोल्डर कंपनियों और रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट्स (RTAs) द्वारा समर्पित कियोस्क भी लगाए गए, जिनके माध्यम से निवेशक सीधे अधिकारियों से बातचीत कर सके और बिचौलियों की जरूरत समाप्त हो गई। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता सत्रों का भी आयोजन हुआ, जिसमें निवेशकों को सुरक्षित निवेश और धोखाधड़ी से बचाव के महत्वपूर्ण ज्ञान से अवगत कराया गया।

इस आयोजन की उपयोगिता को बढ़ाते हुए, CDSL ने एक विशेष ‘इन्वेस्टर हेल्पलाइन’ भी लॉन्च की, जो निवेशकों को क्लेम प्रक्रिया से जुड़ी शंकाओं के समाधान में सहायता करेगी।