Identity and development will be the main issues in Assam elections: Himanta Biswa Sarma
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में 'अस्मिता' और 'विकास' ही मुख्य मुद्दे होंगे।
शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अवैध प्रवासियों की पहचान की जाए और उन्हें राज्य से बाहर निकाला जाए।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, "अगर स्थानीय स्वदेशी आबादी के हितों की रक्षा नहीं की गई, तो राज्य में विकास का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।"
उन्होंने कहा, "अब नरमी बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि एक बार जब किसी व्यक्ति की पहचान विदेशी के रूप में हो जाती है, तो उपायुक्त उस व्यक्ति को देश छोड़ने का आदेश दे सकते हैं।"
शर्मा ने विश्वास जताया कि राज्य में हो रहे विकास कार्य जारी रहेंगे और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर व्यक्ति को इनका लाभ मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि नये साल पर उनका संकल्प राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना है।