पुंछ में हिंदू, मुस्लिम, सिख सद्भाव से रहते हैंः गुलाम नबी आजाद

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 02-12-2021
गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद

 

पुंछ. जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख आदि विभिन्न धर्मों के लोग पुंछ जिले में एक साथ रहते हैं और पुंछ और राजौरी जिलों में कभी तनाव नहीं होता है.

पुंछ में जनता को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, ‘पुंछ में हिंदू, मुस्लिम और सिख एक साथ रहते हैं. हमारे देश, केंद्र शासित प्रदेश, धर्मनिरपेक्षता की पहचान यह है कि आपने लड़ाई जारी रखी और इस क्षेत्र की रक्षा की. कई और सार्वजनिक क्षेत्रों में भारतीय सेना के बीच तनाव है, लेकिन पुंछ-राजौरी में उनके बीच कभी तनाव नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘पुंछ और राजौरी सीमा पर हैं और जहां आतंकवादी घूमते रहते हैं, क्योंकि 1947से इन क्षेत्रों पर पाकिस्तान की नजर है. इसलिए मैं (शांति के लिए) सेना और पुंछ और राजौरी के लोगों को बधाई देता हूं.’

कृष्णा चंद्र पार्क में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए और फरवरी 2022के अंत तक केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाए.

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम नागरिक भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए और चुनाव जल्द हो.’