हेलीकॉप्टर हादसाः जिंदगी की जंग हारे कैप्टन वरुण सिंह

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-12-2021
हेलीकॉप्टर हादसाः जिंदगी की जंग हारे कैप्टन वरुण सिंह
हेलीकॉप्टर हादसाः जिंदगी की जंग हारे कैप्टन वरुण सिंह

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

सीडीएस जनरल रावत के साथ दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज 15दिसंबर गंभीर घावों के कारण निधन हो गया.

याद रहे कि इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर सहित 13सैन्य अधिकारियों की भी मौत हो गई थी. ग्रुप कैप्टन वरुण के निधन की घोषणा करते हुए भारतीय वायु सेना ने कहा, ‘हमें बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है.’ आज सुबह उनके घावों के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

8दिसंबर, 2021को तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

वीरता पुरस्कार विजेता ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखते थे. देवरिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले वरुण सिंह जल, थल और नभ तीनों सेनाओं से ताल्लुक रखते हैं.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भारतीय वायु सेना  से संबंधित हैं. उनके पिता, सेवानिवृत्त कर्नल केपी सिंह, आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) रेजिमेंट में थे. कर्नल केपी सिंह के दूसरे बेटे और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के छोटे भाई लेफ्टिनेंट कमांडर तनुज सिंह भारतीय नौसेना में हैं.

वरुण का परिवार इन दिनों भोपाल में रहता है. वरुण सिंह को इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कावंद द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. 10,000फीट की ऊंचाई पर तेजस विमान की उड़ान नियंत्रण प्रणाली विफल होने के बाद उन्हें उनकी सफल लैंडिंग के लिए पुरस्कार दिया गया था. आपदा के समय वरुण ने धैर्य नहीं खोया और जहाज को आबादी से दूर ले गए.

भारतीय वायु सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनके निधन की घोषणा कीः

 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के कप्तान के निधन पर गहरा दुख और दुख जताया हैः