दिल्ली-एनसीआर में गरमी का सितम, राहत के आसार नहीं, तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 1 Years ago
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरमी ने सितम ढा रखा है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती हुई गर्मी, गरम हवा के तेज झोंको और लू से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. असल में, पूरे मार्चे के महीने में बारिश न होने से हवा और भी अधिक सूखी हो गई है. अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही आसमान मे सूरज की तपिश मई के महीने की याद दिला रही है.

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों के मुताबिक अभी दिल्लीवालों को इससे राहत मिलने की उम्मीद हनी है और अगले दस दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गरमी और लू झेलनी होगी.

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, 12 या 13 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम के मिजाज को देखते हुए आइएमडी ने 6 अप्रैल को दिल्ली में 6 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.

इधर, दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा टिका है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान इन दिनों के सामान्य तापमान से करीबन 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक यह गंभीर हीट वेव या लू की खतरनाक स्थिति है. असल में, दिल्ली के सभी मौसम केंद्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक अंकित किया गया है. पीतम पुरा में यह 43.4 डिग्री सेल्सिस रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह स्थिति बनी रहने वाली है. स्काईमेट के वैज्ञानिकों ने इस तापमान के और अधिक बढ़ने की चेतावनी दी है.

आइएमडी ने चेतावनी दी है, “राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में हीट वेव अगले 5 दिनों तक बरकरार रहेगा.”