स्वास्थ्य अपडेटः जीवन रक्षक दवा पर मुलायम सिंह यादव,स्थिति अभी भी गंभीर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-10-2022
स्वास्थ्य अपडेटः जीवन रक्षक दवा पर मुलायम सिंह यादव,स्थिति अभी भी गंभीर
स्वास्थ्य अपडेटः जीवन रक्षक दवा पर मुलायम सिंह यादव,स्थिति अभी भी गंभीर

 

आवाज द वॉयस/गुरुग्राम (हरियाणा)

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार दोपहर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया, जिसमें कहा गया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
 
वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. मैदांता अस्पताल के स्पेशल डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.दरअसल, पिछले रविवार से मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन डॉक्टरों की लगातार कोशिशों के बावजूद उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है.
 
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रो. राम गोपाल यादव से मुलाकात की और नेताजी के ठीक होने और यूपी सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
 
राम गोपाल यादव ने उनसे मुलाकात के लिए बृजेश पाठक को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे राजनीति में बेहतर संदेश जाता है. बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज सुबह 8 बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने प्रोफेसर राम गोपाल यादव से मुलाकात की और नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
 
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं, लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, तब से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
 
एक तरफ यादव परिवार परेशान है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी अलग-अलग तरह से मुलायम सिंह यादव के लिए दुआ कर रहे हैं. कानपुर में पदयात्रा भी निकाली गई.