हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने 'एक्स' पर अपने नाम से हटाया 'मंत्री', कहा – किसी टैग का मोहताज नहीं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-09-2025
Haryana minister Anil Vij removed 'minister' from his name with 'X', saying he doesn't need any tag.
Haryana minister Anil Vij removed 'minister' from his name with 'X', saying he doesn't need any tag.

 

चंडीगढ़

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने प्रोफ़ाइल से ‘मंत्री’ शब्द हटा लिया है। उन्होंने इस बदलाव को अपनी व्यक्तिगत पहचान को प्राथमिकता देने की कोशिश बताया है। विज ने कहा कि वे अपनी पहचान "अनिल विज" के रूप में बनाना चाहते हैं, न कि सिर्फ एक मंत्री के रूप में।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 72 वर्षीय वरिष्ठ नेता के ‘एक्स’ पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने परिचय को ‘अनिल विज, मंत्री हरियाणा, भारत’ से बदलकर ‘अनिल विज, अंबाला कैंट, हरियाणा, भारत’ कर दिया।

गुरुवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में विज ने कहा, "मैं अपनी सोशल मीडिया उपस्थिति एक आम इंसान के तौर पर बढ़ाना चाहता हूं, न कि मंत्री के रूप में। मैं मंत्री बनने से पहले ही सोशल मीडिया पर सक्रिय था। मेरे फेसबुक पेज पर भी कहीं ‘मंत्री’ लिखा नहीं मिलेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "लोग मुझे मेरे नाम से जानते हैं, मेरी पोस्ट की अहमियत मेरे पद से नहीं, बल्कि मेरी बातों और विचारों से तय होनी चाहिए। अनिल विज किसी टैग का मोहताज नहीं है।"गौरतलब है कि अनिल विज वर्तमान में हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

हाल ही में विज ने यह भी दावा किया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में भाजपा की "समानांतर इकाई" चलाई जा रही है, जिसे कुछ वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रोफ़ाइल से 'मंत्री' शब्द हटाने का इस विवाद से कोई संबंध नहीं है। विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने फेसबुक पेज पर ‘मंत्री’ शब्द नहीं लिखा था और अब यही सोच ‘एक्स’ पर भी अपनाई है।