ईडी ने बी.सी. जिंदल ग्रुप पर फेमा उल्लंघन के मामले में छापेमारी की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-09-2025
ED raids BC Jindal Group in FEMA violation case
ED raids BC Jindal Group in FEMA violation case

 

नई दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बी.सी. जिंदल ग्रुप के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों के तहत कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई ग्रुप की कंपनियों द्वारा विदेशों में निवेश और फंड पार्किंग को लेकर की जा रही जांच के तहत की गई है।

ईडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में स्थित कम से कम 13 ठिकानों पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ये ठिकाने बी.सी. जिंदल ग्रुप के निदेशकों और अधिकारियों से जुड़े हुए हैं।

जांच के दायरे में ग्रुप की कंपनियां जिंदल इंडिया थर्मल पावर लिमिटेड और जिंदल इंडिया पावरटेक लिमिटेड शामिल हैं। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी निवेश के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी विदेशी इकाइयों में फंड ट्रांसफर और पार्किंग की है।

ईडी अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में FEMA के प्रावधानों के तहत जांच जारी है और कुछ दस्तावेज व डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं।अब तक कंपनी की ओर से ईडी की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि बी.सी. जिंदल ग्रुप एक प्रमुख व्यावसायिक समूह है, जिसकी वार्षिक आय 18,000 करोड़ रुपये से अधिक है और यह पावर सेक्टर में एक अहम भूमिका निभाता है।