हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-04-2025
Haryana government made a big administrative reshuffle, 42 IPS officers transferred
Haryana government made a big administrative reshuffle, 42 IPS officers transferred

 

चंडीगढ़

हरियाणा सरकार ने सोमवार को पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 42 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें कई वरिष्ठ अधिकारी और जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं. ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

13 हरियाणा पुलिस सेवा अधिकारियों का भी हुआ तबादला

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) के 13 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. यह कदम प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत उठाया गया है.

पंचकूला, रोहतक और गुरुग्राम में बड़े बदलाव

  • अंबाला रेंज के आईजीपी सिबाश कविराज को अब पंचकूला का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह राकेश कुमार आर्य का स्थान लेंगे.

  • राकेश कुमार आर्य को आईजीपी (कानून-व्यवस्था), पंचकूला की जिम्मेदारी दी गई है.

  • हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में तैनात आईजीपी वाई. पूरन कुमार को रोहतक रेंज का आईजीपी बनाया गया है. वह के.के. राव की जगह लेंगे.

  • इंडिया रिजर्व बटालियन, भोंडसी में तैनात डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम की संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.

इस व्यापक फेरबदल को राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. आने वाले दिनों में इन अधिकारियों की तैनाती से राज्य में पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.