दिल्ली में ऊंटों के जरिए शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 12-09-2025
Gang involved in smuggling liquor through camels busted in Delhi, five arrested
Gang involved in smuggling liquor through camels busted in Delhi, five arrested

 

नयी दिल्ली
 
दिल्ली पुलिस ने ऊंटों का इस्तेमाल कर दक्षिण दिल्ली में जंगल के रास्ते शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से शराब के 42 डिब्बे और तीन ऊंट जब्त किए गए हैं।
 
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तस्करों ने चौकियों और गश्ती दलों से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। वे शराब के डिब्बों को ऊंटों पर लादकर उन्हें जंगली इलाकों और कच्चे रास्तों से ले जाते थे, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता था।’’
 
उन्होंने बताया कि ऊंटों का इस्तेमाल अधिकतर रात के समय किया जाता था, ताकि शराब की खेप को चुपचाप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सके।