भागलपुर में फ़िलिस्तीन समर्थन के नारे लगाने पर चार युवक गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Four youths arrested in Bhagalpur for raising pro-Palestine slogans
Four youths arrested in Bhagalpur for raising pro-Palestine slogans

 

भागलपुर (बिहार)

बिहार के भागलपुर जिले में एक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फ़िलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने और विदेशी झंडा लहराने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

राजकीय रेलवे पुलिस (आरपीएफ) भागलपुर के प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक 19 से 20 वर्ष की आयु के हैं और वे हबीबपुर थाना क्षेत्र के चमेलीचक इलाके के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इन युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे नारेबाजी करते और झंडा लहराते नजर आए। इसके बाद जांच शुरू की गई और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से उनकी पहचान कर कार्रवाई की गई।

पूछताछ में युवकों ने किसी भी संगठित समूह से जुड़ाव से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने केवल मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया था।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।