Fog prevailed at many places in Udaipur and Kota divisions of Rajasthan.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान में उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहा और पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के जयपुर केंद्र ने बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान करौली में 3.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 3.4 डिग्री, अंता में 4.5 डिग्री, दौसा में 4.7 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, नागौर में 5.3 डिग्री, लूणकरणसर में 5.8 डिग्री और सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम शुष्क और सर्द बना रहने की संभावना है।