कृष्णा, गोदावरी नदियों में बाढ़ के पानी का बहाव स्थिर, प्रकाशम बैराज में दूसरे स्तर की चेतावनी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Floodwaters in Krishna, Godavari rivers steady, level 2 alert at Prakasam barrage
Floodwaters in Krishna, Godavari rivers steady, level 2 alert at Prakasam barrage

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को कहा कि कृष्णा और गोदावरी नदियों में बाढ़ के पानी का प्रवाह स्थिर हो गया है तथा विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज में दूसरे स्तर की चेतावनी बरकरार है.
 
जैन ने कहा कि प्रकाशम बैराज में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कृष्णा नदी का 6.86 लाख क्यूसेक जलप्रवाह भीतर आया और बह गया.
 
जैन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "कृष्णा और गोदावरी नदियों में बाढ़ जलस्तर स्थिर है तथा प्रकाशम बैराज में 6.86 लाख क्यूसेक जलप्रवाह भीतर आया और बह गया तथा वहां दूसरे स्तर की चेतावनी बरकरार है.
 
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी में जलस्तर 44.4 फुट तक पहु्ंच चुका है जबकि पूर्वी गोदावरी जिले के दावलेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में आने और बाहर जाने वाला जल प्रवाह 9.8 लाख क्यूसेक तक पहुंच चुका है.
 
जैन ने बताया कि सर आर्थर कॉटन बैराज पर प्रथम स्तर की चेतावनी वापस ले ली गई है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो और एसडीआरएफ की तीन टीमें तैयार रखी गई हैं.
 
इसेक अलावा, उन्होंने कृष्णा और गोदावरी नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बाढ़ के जल प्रवाह को लेकर सर्तक किया.