लखनऊ में मकान की छत ढहने से पांच की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Months ago
Five killed due to roof collapse of house in Lucknow
Five killed due to roof collapse of house in Lucknow

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार 'देर रात एक मकान की छत ढह गई, इससे पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई. लखनऊ के डीसीपी ईस्ट ह्रदेश कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ के आलमबाग रेलवे इलाके में एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मकान काफी पुराना लग रहा था. 

अचानक से छत गिर गई, इसमें तीन बच्चे और उनके माता पिता दब गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में देर रात हुआ है. बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था. सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके  बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों का तांता लग गया, जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी. लोगों ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं. कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं.

 

ये भी पढ़ें :  उज्बेकिस्तान एक आदर्श मुस्लिम देश कैसे बना?

ये भी पढ़ें :  भारत उदय: विश्व पर भारत की डिजिटल छाप