FIR filed against Congress leader in UP for controversial social media post on RSS
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह मामला एक RSS कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फेसबुक पर की गई पोस्ट संगठन की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है।
शिकायतकर्ता धनिराम गुप्ता, जो मुंशीगंज इलाके के निवासी हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि यह पोस्ट कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदर्श पटेल द्वारा की गई थी। आदर्श पटेल कानिकापुर गांव के रहने वाले बताए गए हैं। शिकायत के मुताबिक, पोस्ट में RSS को “भारत का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन” बताया गया था, जिसे लेकर RSS कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई।
धनिराम गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आदर्श पटेल इससे पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और विवादास्पद टिप्पणियां करते रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की पोस्ट सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और हिंदू समाज की भावनाओं को भड़काने की कोशिश के तहत की जा रही हैं, जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।
वहीं, आरोपी कांग्रेस नेता आदर्श पटेल ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उन्होंने यह पोस्ट खुद नहीं लिखी थी, बल्कि किसी अन्य स्रोत से कॉपी कर अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की थी। उन्होंने दावा किया कि उनका किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।