आखिरकार सुन ली गई बच्ची की अपील

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-06-2021
आखिरकार सुन ली गई बच्ची की अपील
आखिरकार सुन ली गई बच्ची की अपील

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

‘आनलाइन क्लास’ से परेशान छह साल की एक कश्मीरी बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील आखिरकार सुन ली गई. यह बच्ची ‘बहुत ज्यादा‘ होमवर्क के बोझ से परेशान है. इससे कम करने की उसने पीएम मोदी से अपील की थी. उसकी अपील पर गौर करते हुए जम्मू कश्मीर शासन ने बच्चों के होमवर्क पर नई नीति बनाने पर अमल शुरू कर दिया है.
 
एक छोटे वीडियो क्लिप में ‘मोदीजी‘ को संबोधित छह साल की गोल-मटोल चेहरे वाली लड़की की अपील दो दिनों से इंटरनेट पर धूम रही है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को पसंद और शेयर किया. अधिकारियों से उसकी दलील सुनने की अपील की गई.
 
इस अनाम बच्ची का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घूम रहा है, जिसमें उसकी शुरुआत ‘अस्सलाम अलैकुम मोदीजी‘ से होती है. शिकायत करते हुए वह बताती है कि उसे लंबी जूम क्लास में बैठना पड़ता है. फिर होमवर्क करना होता है.
 
सोमवार को जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी ‘अपील‘ पर संज्ञान लिया. ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्होंने स्कूली शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नई नीति तैयार करने को कहा है ताकि नाबालिग छात्रों के होमवर्क का बोझ कम किया जा सके.
 
कश्मीरी लहजे वाली यह बच्ची मोदीजी को प्यार से संबोधित करती है, पर उसने वैध मुद्दा उठाया है. मनोज सिन्हा ने सोमवार को संदेश को गंभीरता से लेते हुए स्कूली शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह 48 घंटे में नीति बनाकर नाबालिग छात्रों के होमवर्क का बोझ कम करें.
 
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर  सिन्हा ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘बहुत ही मनमोहक शिकायत, स्कूली शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए 48 घंटे के भीतर एक नीति लाने का निर्देश दिया है.‘‘
 
सिन्हा ने कहा, ‘‘बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है. उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए.‘‘