ईरान और इजराइल में टकराव की आशंका, भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एडवायजरी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 12-04-2024
Fear of conflict between Iran and Israel, India issues advisory to its citizens
Fear of conflict between Iran and Israel, India issues advisory to its citizens

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

इन दिनों ईरान और इजरायल में तनाव अपने चरम पर पहुंचा हुआ है. खबर है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है. इसी बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है कि ‘‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें.’’

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ‘‘वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं.’’ बयान में आगे कहा गया है, ‘‘उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें.’’

अमेरिका के प्रमुख अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी है कि ईरान अगले दो दिनों में कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है. इस योजना को ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई से ईरानी अधिकारियों ने साझा किया है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है .

गौरतलब है कि इजराइल ने एक अप्रैल को सीरिया स्थित ईरान के दूतावास परएयरस्ट्राइक की थी, जिसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स और 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थीं. ईरान ने इस हमले का अपनी जमीन पर हमला माना है और इजरायल को अपने समय और अपने ढंग से सजा देने की बात कही है. तभी से विशेषज्ञ ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने की आशंका जता रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ऐसा होता है, तो गाजा में इजरायल की कार्रवाई एक बड़े युद्ध का रूप ले लेगी. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट किया है कि अगर इजरायल पर ईरान हमला करता है, तो इजरायल के लिए अमेरिका कवच का काम करेगा. ऐसे में यह युद्ध खाड़ी देशों में फैल सकता है.