फारूक अब्दुल्ला फिर से निर्विरोध नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-12-2022
फारूक अब्दुल्ला फिर से निर्विरोध नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने
फारूक अब्दुल्ला फिर से निर्विरोध नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

 

श्रीनगर. पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया. नेकां अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय, 'नवा-ए-सुभा' परिसर में मतदान हुआ.

नेकां के प्रवक्ता इमरान नबी ने कहा कि, डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है. अब्दुल्ला ने पिछले महीने पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह चाहते हैं कि नेकां अध्यक्ष के रूप में कोई और जिम्मेदारी संभाले.