नकली नीलामी को 80 मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें इंटरनेट पर, बेचैनी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 11-07-2021
नकली नीलामी को 80 मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें इंटरनेट पर, बेचैनी
नकली नीलामी को 80 मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें इंटरनेट पर, बेचैनी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
देश की 80 मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें नकली नीलामी के लिए इंटरनेट पर पोस्ट करने से एक खास तबके में बेचैनी है. हालाकि दिल्ली महिला आयोग की पहल पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है.
 
समाचार एजेंसी के अनुसार,  गुट हब नामक ऐप पर 80 से अधिक मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं.अपलोड की गई तस्वीरों में महिला पायलट हाना मोहसिन, पत्रकार फातिमा और सानिया अहमद की तस्वीरें शामिल हैं.
 
महिला पायलट हाना मोहसिन का कहना है कि भारत में 17 करोड़ मुसलमानों को कब तक परेशान किया जाएगा ?सानिया अहमद ने कहा कि  महिलाओं को हमेशा प्रताड़ना और हवस का शिकार बनाया जाता है.पिछले साल सोशल मीडिया पर उत्पीड़न के 782 स्क्रीनशॉट्स आए थे.
 
ऐप प्रशासन का कहना है कि नीतियों के उल्लंघन के लिए महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करने वाले सभी खातों को निलंबित कर दिया गया है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक नई दिल्ली सरकार ने महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
 
दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस अभियान के पीछे कौन लोग हैं, पता किया जा रहा है.