फडणवीस ने नवी मुंबई में सानपाड़ा थाने के नये भवन का उद्घाटन किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
Fadnavis inaugurated the new building of Sanpada police station in Navi Mumbai.
Fadnavis inaugurated the new building of Sanpada police station in Navi Mumbai.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवी मुंबई में सानपाड़ा थाने की नयी इमारत का उद्घाटन किया और कहा कि परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं पुलिस को नागरिकों को तेज एवं बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम बनायेंगी.
 
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को सानपाड़ा, सीबीडी बेलापुर, वाशी और पनवेल तालुका थानों को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन भी प्रदान किया तथा पुलिस व्यवस्था में गुणवत्ता, दक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर उनकी सराहना की.
 
उन्होंने औपचारिक रूप से सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) दैनिक संचालन, ई-संवाद ऑनलाइन सेवा, साइबर सेल और वित्तीय अपराध (साइ-फाई) जांच प्रकोष्ठ की शुरुआत की..
 
उन्होंने कहा, ‘‘अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सानपाड़ा थाने की यह नयी इमारत पुलिस को नागरिकों को तेज़ और बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। इससे पुलिस बल और जनता के बीच संवाद भी मज़बूत होगा। मुझे विश्वास है कि ये आधुनिक सुविधाएं कानून प्रवर्तन में सकारात्मक बदलाव लायेंगी और नवी मुंबई के लोगों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी.