प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
Every Indian should contribute to nation building: Chief Minister Rekha Gupta
Every Indian should contribute to nation building: Chief Minister Rekha Gupta

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भरता के आह्वान को दोहराते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को लोगों से स्वदेशी या स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया.

गुप्ता ने द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में एक प्रदर्शनी को देखने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज प्रत्येक भारतीय को भारत के विकास में योगदान देना चाहिए। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा; हमें स्वदेशी अपनाना होगा। हमारे दैनिक जीवन में हर कदम पर अपने देश के प्रति सम्मान दिखना चाहिए.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश को विकसित बनाने और विश्व गुरु बनाने का यही एकमात्र तरीका है.
 
गुप्ता ने ‘इंडिया बायो एनर्जी एंड टेक एक्सपो 2025’ के तीसरे दिन मुख्य भाषण देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.