2026 चुनाव: कांग्रेस ने द्रमुक के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए समिति गठित की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-11-2025
2026 elections: Congress forms committee to negotiate seat-sharing with DMK
2026 elections: Congress forms committee to negotiate seat-sharing with DMK

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव के वास्ते द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
 
तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेता सेल्वापेरुंथगई ने कहा कि राज्य में सत्ताधारी द्रमुक के साथ बातचीत करने के लिए बनाई गई कांग्रेस समिति का नेतृत्व तमिलनाडु और पुडुचेरी के पार्टी प्रभारी गिरीश चूडांकर करेंगे। सेल्वापेरुंथगई और विधायक दल के नेता एस. राजेशकुमार समिति का हिस्सा होंगे।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पार्टी द्वारा समिति का गठन किए जाने का स्वागत किया और कहा कि इससे ‘इंडिया’ गठबंधन की एकता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि इस घोषणा से गठबंधन को लेकर कुछ दावे खत्म हो जाएंगे।
 
चिदंबरम का बयान इसलिए महत्व रखता है क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि कांग्रेस पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए द्रमुक को छोड़कर अभिनेता एवं राजनीतिक नेता विजय की पार्टी तमिझागा वेत्री कझगम (टीवीके) से हाथ मिला सकती है।
 
चिदंबरम ने अपनी पार्टी के टीवीके से हाथ मिलाने की ऐसी अटकलों को परोक्ष तौर पर खारिज किया है।