बंगाल के रणजी सत्र के शुरुआती मैचों के लिए ईडन गार्डन्स में होगी तेज गेंदबाजों की मददगार पिच

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-10-2025
Eden Gardens will have a fast bowler-friendly pitch for Bengal's Ranji Trophy opener.
Eden Gardens will have a fast bowler-friendly pitch for Bengal's Ranji Trophy opener.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
ईडन गार्डन्स में बंगाल की पहले दो रणजी ट्रॉफी घरेलू मैचों के लिए ‘घास वाली पिच ((तेज गेंदबाजों की मददगार)’ तैयार की जाएगी।
 
यह ऐतिहासिक मैदान नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच की मेजबानी भी करेगा। 
 
पिचों का निरीक्षण करने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘ मैं पिच देखने आया था, यह अच्छा है और हमेशा की तरह यह एक ‘ग्रीन टॉप’ होगा।’’
 
बंगाल अपनी रणजी ट्रॉफी सत्र की शुरुआत दो घरेलू मुकाबलों से करेगा। पहला मैच उत्तराखंड के खिलाफ बुधवार से और दूसरा गुजरात के खिलाफ 25 अक्टूबर से होगा। ये दोनों मैच ईडन गार्डन्स में खेले जायेंगे।
 
 इसके बाद 14 नवंबर से शुरू होने वाले हाई-प्रोफाइल टेस्ट मैच से करीब छह साल बाद इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी।
 
पारंपरिक रूप से ईडन गार्डन्स की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद देती रही है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट मैच के लिए पिच पर घास को बरकरार रखा जाता है या फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की जाती है।
 
बंगाल टीम का अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से हौसला मिलेगा। वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत की टीम से बाहर हैं। शमी इस बार बंगाल की गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ टीम में भारत के एक और तेज गेंदबाज आकाश दीप भी शामिल हैं।
 
शमी ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र के लिए खेलते हुए 34 ओवर में केवल 1 विकेट लिया था।
 
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, ‘‘ शमी का आना अच्छा है, उसे खेलने दो। अगर मुकेश (कुमार) होता तो और बेहतर होता। लेकिन यह बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है।’’
 
मुकेश कुमार और हरफनमौला शाहबाज अहमद चोटिल है। ये दोनों शुरुआती तीन मैचों से बाहर है।