कश्मीर के डॉ. कौसर बख्शी ने घाटी में पहली बार चंद्रमा पर जमीन खरीदी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-12-2023
Dr. Kausar Bakshi
Dr. Kausar Bakshi

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला के डॉक्टर डॉ. कौसर बख्शी चंद्रमा की सतह (चंद्रमा) पर जमीन का टुकड़ा खरीदने वाला घाटी के पहले और जम्मू-कश्मीर के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. बारामूला के कश्मीर स्थित डॉक्टर और हंदवाड़ा में एआरएमएल लैब्स के सीईओ डॉ. कौसर बख्शी को उनकी सफल बोली के बारे में लूनर रजिस्ट्री द्वारा आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया है.

कश्मीरलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक पंजीकृत दावे में लिखा है कि डॉ. कौसर बख्शी को मारे ट्रैंक्विलिटैटिस (शांति का सागर) 8.35 डिग्री उत्तरी अक्षांश, 30.85 डिग्री पूर्वी देशांतर, ट्रैक्ट 34 पर स्थित संपत्ति के असली मालिक के रूप में दर्ज किया गया है.

जीएनएस से बात करते हुए डॉ. बख्शी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की. डॉ. बख्शी ने कहा, ‘‘मैंने 6 जुलाई, 2023 को बोली के लिए आवेदन किया था और मुझे प्राप्त एक विज्ञप्ति के अनुसार, मेरी बोली 12 सितंबर, 2023 तक लग चुकी थी.’’ उत्तरी कश्मीर में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षण प्रयोगशालाओं में से एक चलाने वाले डॉ. बख्शी ने कहा, ‘‘मैं ऐसा करने वालाघाटी का पहला व्यक्ति बनकर काफी खुश हूं.’’

 

ये भी पढ़ें :  दक्कनी हिंदू-मुस्लिम कवि- शायरों को एक धागे में पिरोने वाले अलीमुद्दीन अलीम
ये भी पढ़ें :  बाल्टी लेखक अखोन असगर बशारत को कविता संग्रह प्रकाशित करने के लिए क्यों करनी पड़ रही मशक्कत ?