दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
Delhi schools receive another bomb threat, police launch search operation
Delhi schools receive another bomb threat, police launch search operation

 

नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम तीन स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली फ़ायर सर्विसेज़ के अनुसार, सुबह 7:40 बजे मालवीय नगर स्थित एसकेवी स्कूल और 7:42 बजे प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल में बम धमकी की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें, दमकल कर्मी और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

यह ताज़ा धमकी ठीक दो दिन बाद आई है, जब 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकियाँ मिली थीं। हालांकि उस समय की सभी धमकियाँ झूठी निकली थीं।