Delhi: Huge fire breaks out in factory, building collapses after explosion, no casualties
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से विस्फोट हुआ जिससे इमारत ढह गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं.’’
बहुमंजिला इमारत से घना काला धुआं निकलता दिखा जो पूरे ढांचे के आग की चपेट में आने के बाद विस्फोट के चलते ढह गई. अधिकारियों ने बताया फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कुछ ही देर बाद विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए.
अधिकारियों ने बताया कि चारों ओर मलबा बिखरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इमारत के संरचनात्मक मानकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की पड़ताल की जा रही है. आग को पूरी तरह से बुझाने और मलबा हटाने का कार्य जारी है.