नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री, विकसित भारत का लक्ष्य किया तय

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-05-2025
Prime Minister in the meeting of NITI Aayog, set the goal of developed India
Prime Minister in the meeting of NITI Aayog, set the goal of developed India

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप पर विचार-विमर्श किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी बैठक है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को शुरू हुई. नई दिल्ली में गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय 'विकसित राज्य के लिए विकसित भारत@2047' है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक से दूरी बनाने का फैसला किया. राज्य सचिवालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में भाग न लेने के ममता बनर्जी के फैसले के पीछे का कारण अज्ञात है.
 
 
बैठक में अर्थव्यवस्थता पर होगा फोकस

अधिकारी के अनुसार, बैठक में बजट 2025-26 में की गई पहलों और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन की ओर से जवाबी शुल्क लगाए जाने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था मुश्किलों का सामना कर रही है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर जाने, चीन की वृद्धि दर में भारी गिरावट आने तथा वैश्विक स्तर पर देशों में आर्थिक गतिविधियों में मंदी आने की संभावना के बावजूद, भारत की चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6.2-6.7 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है.