नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा ने सोमवार से चल रहे मानसून सत्र के दौरान पूरी तरह पेपरलेस होकर एक नई शुरुआत की। इस पहल के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी। हालांकि, आप विधायकों ने सत्र में प्रश्नकाल नहीं होने पर आपत्ति भी जताई।
इस बदलाव के साथ दिल्ली विधानसभा ने पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। यह देश की पहली विधानसभा बन गई है जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित हो रही है और नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के तहत कार्य कर रही है। यह एप्लीकेशन संसद कार्य मंत्रालय की प्रमुख परियोजना है, जिसका उद्देश्य भारत भर में विधानसभाओं को पेपरलेस बनाना है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी, समेत कई विधायकों ने इस पहल के लिए अध्यक्ष को बधाई दी। साथ ही विधानसभा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को भी बधाई दी।
भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह (जंगपुरा) ने कहा, "यह काम पहले की सरकार को करना चाहिए था, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते नहीं हो पाया।"
मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "गुप्ता जी ने न सिर्फ विधानसभा को पेपरलेस बनाया है, बल्कि सभी सदस्यों को इतनी अच्छी ट्रेनिंग दी है कि अब हम बिना किसी परेशानी के काम कर सकते हैं।"
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने जहां पहल की सराहना की, वहीं उन्होंने प्रश्नकाल को सत्र से हटाए जाने पर स्पीकर से सवाल भी उठाया। आप विधायक कुलदीप कुमार ने भी इस पर सहमति जताई।
उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "विधानसभा को पेपरलेस बनाने के लिए अध्यक्ष को बधाई। अब यह भी पता चल सकेगा कि किस सदस्य ने कितना समय बोलने में लगाया, जिससे प्रणाली निष्पक्ष हो जाएगी।"
दिल्ली सरकार के मंत्री रविंदर सिंह इंद्राज ने भी स्पीकर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।इन दोनों पहलों का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया था।
अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "हमने अप्रैल सत्र में जो लक्ष्य तय किया था, उसे पूरा कर लिया है। मैं मुख्यमंत्री और सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि ये सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया।"
नई डिजिटल प्रणाली में स्मार्ट डेलीगेट यूनिट्स शामिल हैं, जिनमें माइक्रोफोन, वोटिंग पैनल, RFID/NFC एक्सेस, बहुभाषी समर्थन, रीयल-टाइम दस्तावेज़ एक्सेस के लिए iPads, HD कैमरे सहित ऑटोमेटेड ऑडियो-विजुअल सिस्टम, और सुरक्षित पावर-बैक्ड नेटवर्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं हैं।