डी. राजा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-08-2025
D. Raja wrote a letter to the Prime Minister demanding restoration of statehood to Jammu and Kashmir
D. Raja wrote a letter to the Prime Minister demanding restoration of statehood to Jammu and Kashmir

 

नई दिल्ली

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया कि सरकार मौजूदा मानसून सत्र में इस विषय पर एक विधेयक पेश करे।

अपने पत्र में डी. राजा ने लिखा कि यह सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संविधान की मूल भावना और देश की संघीय संरचना से भी जुड़ा हुआ विषय है।

राजा ने कहा, "अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को एकतरफा तरीके से हटाकर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील कर दिया गया था। मैंने और कई समान विचारधारा वाले नेताओं ने संसद में इस कदम का विरोध किया था।"

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उस समय इस पुनर्गठन को एक अस्थायी और संक्रमणकालीन उपाय बताया गया था और खुद प्रधानमंत्री ने भी देश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा बहाल करने का आश्वासन दिया था।

डी. राजा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने तमाम चुनौतियों के बावजूद लोकतंत्र में अटूट विश्वास दिखाया है, और अब समय आ गया है कि उनका राजनीतिक सम्मान बहाल किया जाए।