संरक्षण प्रयासों के कारण डल झील अधिक स्वच्छ हुई: सिन्हा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-09-2025
Dal Lake has become cleaner due to conservation efforts: Sinha
Dal Lake has become cleaner due to conservation efforts: Sinha

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में किए गए संरक्षण प्रयासों के कारण यहां की प्रसिद्ध डल झील साफ हुई है.
 
उपराज्यपाल ने कहा कि जलाशय के एक-तिहाई से ज़्यादा हिस्से का पुनरुद्धार हो चुका है और इसका खुला क्षेत्र पहली बार 20 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा हो गया है.
 
सेवा पर्व के तहत सिन्हा डल झील सफ़ाई अभियान में शामिल हुए.
 
उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सेवा पर्व के तहत, डल झील सफ़ाई अभियान में शामिल हुआ। पिछले पांच वर्षों के दौरान, डल-निगीन झील और इसके जलग्रहण क्षेत्र के संरक्षण का काम मिशन मोड में किया गया है। डल झील साफ हुई है और बड़ी संख्या में घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.
 
उन्होंने कहा कि झील के एक-तिहाई से ज़्यादा हिस्से का पुनरुद्धार किया जा चुका है.
 
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘बड़े क्षेत्रों से लिली के पौधों को हटा दिया गया है और डल झील का खुला क्षेत्र पहली बार 20.3 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा हो गया है.’’
 
सिन्हा ने नागरिकों से सामुदायिक भागीदारी के ज़रिए झीलों, नदियों और अन्य जल निकायों के संरक्षण का आह्वान किया.