माकपा नेता शाइन ने यूट्यूबर शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और सरकार को धन्यवाद दिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
CPI(M) leader Shine thanks police and government for arresting YouTuber Shahjahan
CPI(M) leader Shine thanks police and government for arresting YouTuber Shahjahan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता के जे शाइन ने शुक्रवार को पुलिस और राज्य सरकार को उनके और वाइपिन विधायक के एन उन्नीकृष्णन के खिलाफ साइबर हमले के संबंध में यूट्यूबर के एम शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया.
 
शाइन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिंदगी कई सबक सिखाती है और कुछ लोग जानबूझकर किसी का रास्ता रोकने की कोशिश करते हैं.
 
उन्होंने कहा, "एक लोकतांत्रिक देश में उपलब्ध प्रावधानों का इस्तेमाल करके, अब वह रुकावट दूर कर दी गई है."
 
उन्होंने साइबर हमलों में शामिल लोगों की तुलना 'कचरा फैलाने वालों' से की। उनके अनुसार वह इसे अपनी जिम्मेदारी मानती है कि वह उन लोगों की पहचान करें जो चोरी-छिपे यह 'कचरा' फैलाते हैं.
 
शाइन ने कहा, "उस प्रयास का परिणाम अब सामने आ गया है। मैं केरल पुलिस को सलाम करती हूं। मुझे केरल सरकार पर पूरा भरोसा है."
 
गिरफ्तारी के बाद शाहजहां की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर शाइन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या है। शाहजहां ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि वह कुछ नये खुलासे करेगा.
 
शाहजहां को बृहस्पतिवार रात तिरुवनंतपुरम के अक्कुलम स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया गया और बाद में उसे एर्णाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस स्टेशन लाया गया.
 
दिवंगत मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन के पूर्व निजी सचिव शाहजहां, अपने यूट्यूब चैनल, प्रतिपक्षम पर शाइन और उन्नीकृष्णन के खिलाफ अपमानजनक वीडियो अपलोड करने के लिए दर्ज मामले में दूसरा आरोपी है.