Court verdict on Jawahar Navodaya Vidyalayas in Tamil Nadu is a blow to the DMK government: BJP leader
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने तमिलनाडु स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘‘समान शिक्षा के अधिकार को छीनने वाली’’ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के लिए मंगलवार को ‘‘बड़ा झटका’’ बताया।
नागेंद्रन ने कहा कि यदि सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार हमेशा की तरह इस आदेश का भी अनादर करती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों द्वारा गठित होने वाली सरकार’’ पूरे तमिलनाडु में नवोदय विद्यालय शुरू करेगी।
नागेंद्रन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बनाएंगे। यह निश्चित रूप से होगा।’’
न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को राज्य में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना के मुद्दे पर केंद्र के साथ विचार- विमर्श करने का सोमवार को निर्देश दिया था।
न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा था कि राज्य सरकार को टकराव का रवैया नहीं अपनाना चाहिए और एक संघीय प्रारूप में चर्चा होनी चाहिए।