इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच रिपोर्ट आने के बाद सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी: अधिकारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Corrective action will be taken after the investigation report on the disruption in IndiGo flights is received: Official
Corrective action will be taken after the investigation report on the disruption in IndiGo flights is received: Official

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
विमानन कंपनी इंडिगो में परिचालन संबंधी व्यापक व्यवधान पर जांच समिति की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विस्तृत एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति के जल्द ही रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।
 
इस महीने की शुरुआत में परिचालन संबंधी व्यवधान के मद्देनजर विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के शीतकालीन कार्यक्रम (शेड्यूल) में 10 प्रतिशत की कटौती की है।
 
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि समिति की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विस्तृत और सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम इस पर लगातार काम करते रहेंगे।’’
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं कि इस तरह की व्यवधान की घटनाएं दोबारा न हों।