कांग्रेस असली ‘वोट चोर’ है, अनुचित तरीके से देहरा उपचुनाव जीती : जयराम ठाकुर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
Congress is the real 'vote thief', won the Dehra by-election unfairly: Jai Ram Thakur
Congress is the real 'vote thief', won the Dehra by-election unfairly: Jai Ram Thakur

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर देहरा विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता लागू रहने के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और महिलाओं को लाखों रुपये बांटने के शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाए.

मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि देश भर में ‘‘वोट चोर’’ अभियान शुरू करने वाली कांग्रेस ने खुद 2024 में देहरा उपचुनाव जीतने के लिए आचार संहिता के दौरान कांगड़ा सहकारी बैंक के माध्यम से महिला मंडलों को लाखों रुपये बांटकर अनुचित साधनों का सहारा लिया था.
 
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि कि कांगड़ा सहकारी बैंक के माध्यम से 67 महिला मंडलों को बजट आवंटित किया गया था और ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के तहत देहरा क्षेत्र की 1,000 महिलाओं के बैंक खातों में तीन महीने की किस्त जमा की गई थी.
 
ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है, जहां किसी चुनावी प्रक्रिया को सरकारी तंत्र के माध्यम से प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक प्रणाली में कोई विश्वास नहीं है और वह वास्तविक ‘‘वोट चोर’’ है.
 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों के अंतर से हराया था.
 
ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का रुख कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि जब यह मामला पहले विधानसभा में उठाया गया था तो कोई जवाब नहीं दिया गया था.
 
सिंह ने यह भी घोषणा की है कि वह उपचुनाव को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे.