कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव अच्छे से लड़ रही है : सलमान खुर्शीद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-01-2025
 Salman Khurshid
Salman Khurshid

 

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव, आर.जी. कर मामला सहित अन्य मुद्दों पर सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर विपक्ष के सवालों पर कांग्रेस नेता ने कहा, "कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है. चुनाव परिणाम तय करते हैं कि कौन 'जीरो' है और कौन नहीं. देखिए, शून्य और 100 में यह अंतर है कि एक हटा लीजिए तो शून्य अगर उसी में 'जीरो' लगा दीजिए तो 100 हो जाता है. मैं समझता हूं कि चुनाव परिणाम आने दीजिए फिर इस पर बात करते हैं."

दरअसल, विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस की भूमिका कुछ भी नहीं है क्योंकि एक दशक से कांग्रेस विधानसभा के चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई है. साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.

कोलकाता के आर.जी. कर मामले में आए अदालत के फैसले पर सलमान खुर्शीद ने कहा, "जो असंतुष्ट हैं वे अपील कर सकते हैं. अपील फाइल करने से कोई किसी को रोक नहीं सकता. अच्छी बात यह है कि इस मामले में फैसला जल्दी आ गया है. यह स्वागत योग्य है. कई मामलों में हमने देखा है कि फैसला आने में काफी समय लग गया है. इस फैसले के लिए हम बधाई देते हैं."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाओं और 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, "बिल्कुल कटना नहीं चाहिए. सभी को जुड़कर रहना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई को मिलकर रहना चाहिए. हम सब एक साथ रहेंगे तो देश का कल्याण होगा."

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के लिए मैदान में होंगे. कहा जा रहा है कि उनकी 14 चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं.