Confident of achieving income tax collection target for the current financial year: CBDT chief
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट में निर्धारित 25.20 लाख करोड़ रुपये के आयकर संग्रह के लक्ष्य को हासिल कर लेने की सोमवार को उम्मीद जताई।
‘रिफंड’ जारी करने में देरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विभाग कुछ ‘रिफंड’ दावों का विश्लेषण कर रहा है जो उच्च राशि के थे या जिन्हें प्रणाली ने लाल झंडी दिखा दी थी। करदाताओं से भी कहा गया है कि यदि वे कुछ भूल गए हैं तो संशोधित ‘रिटर्न’ दाखिल करें।
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में करदाताओं के ‘लाउंज’ के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत में अग्रवाल ने कहा, ‘‘ कम राशि के ‘रिफंड’ जारी किए जा रहे हैं। हमने विश्लेषण किया और पाया कि कुछ गलत ‘रिफंड’ या कटौतियों का दावा किया जा रहा था। इसलिए यह एक सतत प्रक्रिया है। हमें उम्मीद है कि शेष ‘रिफंड’ इस महीने या दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे।’’
संग्रह के संबंध में अग्रवाल ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में 6.99 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जो एक उत्साहजनक रुझान है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि साल के अंत तक हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। करदाताओं की प्रतिक्रिया भी अच्छी रही है।’’
चालू वित्त वर्ष 2025-26 में एक अप्रैल से 10 नवंबर के बीच शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 6.99 प्रतिशत बढ़कर 12.92 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। कॉरपोरेट कर संग्रह और धीमी ‘रिफंड’ दर इसकी मुख्य वजह रही। 10 नवंबर तक ‘रिफंड’ जारी करने की राशि 18 प्रतिशत घटकर 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक रह गई।