भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए समिति गठित: अमित शाह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-08-2024
Committee formed to monitor situation on India-Bangladesh border: Amit Shah
Committee formed to monitor situation on India-Bangladesh border: Amit Shah

 

नई दिल्ली. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है. यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष प्राधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी.

समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पूर्वी कमान हैं. समिति के सदस्य नंबर 2 में महानिरीक्षक, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय, दक्षिण बंगाल हैं. तीसरे सदस्य महानिरीक्षक, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय, त्रिपुरा हैं. चौथे सदस्य मेंबर (योजना और विकास), एलपीएआई हैं.

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट में इस कमेटी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "बांग्लादेश में चल रही स्थिति के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है. समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी ताकि भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और वहां रहने वाले अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे."

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर राज्यसभा में बयान दिया था. उन्होंने अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई थी.