सीएम मोहन यादव की दुबई में ग्रेव एनर्जी के सीईओ से अहम बैठक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-07-2025
CM Mohan Yadav's important meeting with the CEO of Grave Energy in Dubai
CM Mohan Yadav's important meeting with the CEO of Grave Energy in Dubai

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई दौरे के दौरान ग्रेव एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और निदेशक विनय ठडानी और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य में निवेश को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के 13 से 19 जुलाई तक चलने वाले विदेश दौरे के तहत हुई, जिसका उद्देश्य प्रदेश में वैश्विक निवेश आकर्षित करना है, विशेषकर नवीकरणीय ऊर्जा और औद्योगिक विकास के क्षेत्रों में.
 
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु नर्मदापुरम ज़िले में प्रस्तावित 3.0 गीगावॉट सौर सेल परियोजना रही। इस परियोजना को प्रदेश सरकार की ओर से विशेष औद्योगिक सहायता दी जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि यह परियोजना 700 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगी और प्रदेश को टिकाऊ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी.
 
ग्रेव एनर्जी के सीईओ विनय ठडानी ने बताया कि उनकी कंपनी पहले ही मध्य प्रदेश में ₹3000 करोड़ का निवेश कर चुकी है और वाणिज्यिक उत्पादन मार्च 2026 से शुरू होने की योजना है। साथ ही उन्होंने भविष्य में ₹10,000 करोड़ तक निवेश बढ़ाने की संभावना भी जताई.
 
ठडानी ने कहा, "मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक काफी ऊर्जा से भरी रही। हमने पहले ही लगभग ₹3000 करोड़ का निवेश मध्य प्रदेश में किया है. अब हम वाणिज्यिक संचालन की तारीख तय कर रहे हैं जो मार्च में निर्धारित है। हमारे समूह के चेयरमैन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और भविष्य की विस्तार योजनाओं पर चर्चा की."
 
उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य की योजनाओं में नवीकरणीय ऊर्जा के अलावा टेक्सटाइल्स और फ्लेक्सिबल पैकेजिंग जैसे अन्य क्षेत्रों में भी निवेश किया जाएगा, जहां कंपनी पहले से सक्रिय है.
 
मध्य प्रदेश के बारे में बात करते हुए ठडानी ने कहा, "राज्य प्रशासनिक और विजन के स्तर पर बहुत सहयोगी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति देश के मध्य में होने के कारण सभी उद्योगों के लिए लाभकारी है."
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह दौरा ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत हो रहा है, जिसका उद्देश्य है वैश्विक तकनीक और निवेश को प्रदेश में लाना, ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें और प्रदेश को औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाया जा सके.
 
दुबई के बाद मुख्यमंत्री यादव स्पेन भी जाएंगे और वहां की प्रमुख कंपनियों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं से मुलाकात करेंगे। यह दौरा प्रदेश के लिए रणनीतिक निवेश लाने और वैश्विक स्तर पर मध्य प्रदेश की छवि को और मजबूत करने का