Chhattisgarh: Two Naxalites killed in Bijapur had a reward of Rs 16 lakh on their head
बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों की पहचान माओवादियों की सैन्य प्लाटून के सदस्यों के रूप में हुई है और उन पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के जंगल में जिला रिजर्व गार्ड के एक दल के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों नक्सलियों को मार गिराया गया था।
बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान हिडमा पोडियाम (34) और मुन्ना मड़कम (25) के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)- माओवादी की सैन्य प्लाटून नंबर एक के सदस्य थे।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक .303 राइफल, उसके चार कारतूस, 12 बोर की एक बंदूक, उसके चार कारतूस, बैटरियां, कॉर्डेक्स वायर, स्कैनर सेट, माओवादी साहित्य और अन्य संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है।
इससे पहले नक्सलियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में माओवादियों की केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज और नौ अन्य नक्सलियों को मार गिराया था। गरियाबंद जिले में मारे गये इन 10 नकस्लियों पर कुल 5.25 करोड़ रुपये का इनाम था।