मणिपुर: चूड़ाचांदपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी इंफाल में हिंसा से विस्थापित लोगों से मिले

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
Manipur: After Churachandpur, Prime Minister Modi met people displaced by violence in Imphal
Manipur: After Churachandpur, Prime Minister Modi met people displaced by violence in Imphal

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल के ऐतिहासिक कांगला किला परिसर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों के एक वर्ग से बातचीत की.
 
अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) की चिंताएं सुनीं और उन्हें राज्य में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने में केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
 
अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले प्रधानमंत्री ने चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड में आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों से मुलाकात की.
 
उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले, मैंने एक राहत शिविर में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उनसे मिलने के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास की एक नयी सुबह उभर रही है.”
 
मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण 60,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से लगभग 40,000 कुकी-जो समुदाय से और करीब 20,000 मेइती समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
 
हालांकि, कई विस्थापित लोग राज्य से बाहर चले गए हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर राहत शिविरों में खराब स्थितियों में रह रहे हैं। उनके पास न तो कोई निजता है और न ही आय का कोई स्रोत.
 
अधिकारियों ने बताया कि सरकार मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने समेत अन्य कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिये राज्य में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.
 
मई 2023 में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.