बीजापुर (छत्तीसगढ़),
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया।जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ स्थल से दो शवों के अलावा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
गड़चिरोली में भी दो महिला नक्सली ढेर
इससे पहले बुधवार को ही महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गईं।पुलिस ने बताया कि गट्टा एलओएस के कुछ सदस्य एटापल्ली तहसील के गट्टा जांभिया थाना क्षेत्र के मोडास्के गांव के पास जंगल में डेरा डाले हुए थे। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अहेरी) सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में पांच सी-60 यूनिट्स को रवाना किया गया। गट्टा जांभिया पोस्ट पार्टी और सीआरपीएफ की 191 बटालियन की ई कंपनी ने भी अभियान में मदद की।
जब सी-60 जवान जंगल की तलाशी ले रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गईं।
गड़चिरोली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि तलाशी अभियान में दो महिला नक्सलियों के शव मिले हैं। मौके से एक ऑटोमैटिक एके-47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद हुआ है।