आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अगले महीने विशाखापत्तनम में होने वाले एक व्यापार सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया।
मुलाकात के बाद नायडू ने कहा कि उन्होंने मोदी को मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री के रूप में सार्वजनिक सेवा के 25 वर्ष का “उल्लेखनीय पड़ाव” पूरा करने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”
नायडू ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 14 और 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले ‘सीआईआई पार्टनरशिप समिट’ 2025 की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैंने उन्हें सार्वजनिक सेवा के 25 वर्षों का उल्लेखनीय पड़ाव पूरा करने पर बधाई दी और जीएसटी सुधारों के लिए उनकी सराहना की।”
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख नायडू ने कहा कि आगामी ‘सुपर जीएसटी – सुपर सेविंग्स’ कार्यक्रम कुरनूल में आयोजित किया जाएगा, जो इस दूरदर्शी पहल के प्रति जनता के उत्साह और प्रशंसा का उत्सव होगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस अवसर पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला।