वलसाड (गुजरात)
गुजरात के वलसाड ज़िले के देसाई क्रीक में बुधवार को एक कार पानी में बह गई। हादसे में एक व्यक्ति को बचा लिया गया, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चा सहित चार लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और स्थानीय लोगों ने मिलकर लापता लोगों की तलाश का अभियान शुरू किया है।अधिकारियों के अनुसार, कार चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन उसकी पत्नी, बच्चा और दो अन्य लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
पारडी तहसीलदार किरण राणा ने बताया,“बारिश के बाद सड़क पर लगभग चार फीट पानी बह रहा था। इसी दौरान एक आई-10 कार फँस गई। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बचा लिया, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे को बचाया नहीं जा सका। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 20 सदस्यीय टीम ने करीब ढाई घंटे तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कार नहीं मिल पाई। अब सुबह 6 बजे से खोज अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।”
स्थानीय निवासी प्रवीण भाई, जिन्होंने चालक को बाहर निकाला, ने कहा,“शाम करीब 7:30 बजे हमें सूचना मिली कि एक कार पानी में डूब रही है। हम तुरंत वहाँ पहुँचे। पहले तो कुछ नहीं मिला, फिर हमें चालक की आवाज़ सुनाई दी। हमनें उसे सुरक्षित बाहर निकाला।”
पिछले कुछ दिनों से गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर भारी से अति-भारी वर्षा दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में वर्षा अत्यधिक (≥30 सेमी) रही।
आज भी सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 20 से 25 अगस्त के बीच अरब सागर के मध्य और दक्षिणी हिस्सों, उत्तर-पूर्वी अरब सागर तथा गुजरात, कोंकण और गोवा तटों पर भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।