Buses carrying Palestinian prisoners arrive in West Bank: Hamas-run prisoners' office
दीर अल-बलाह (गाजा)
हमास संचालित कैदी कार्यालय ने कहा है कि रिहा किए गए दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को लेकर बसें वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर और गाजा पहुंच गई हैं।
गाजा में बंद सभी शेष बंधकों को युद्धविराम समझौते के तहत हमास द्वारा रिहा किए जाने के बाद इजराइल सोमवार को 1,900 से अधिक कैदियों और बंदियों को रिहा कर रहा है।
कैदी कार्यालय ने बताया कि ये बसें इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित ओफर जेल से निकलकर रामल्ला पहुंचीं।
कार्यालय ने बताया कि कम से कम एक बस गाजा पहुंची है।