दिल्ली के छह स्कूलों को बम धमकी, चार दिन में तीसरी घटना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-08-2025
Bomb threat to six schools in Delhi, third incident in four days
Bomb threat to six schools in Delhi, third incident in four days

 

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के कम से कम छह स्कूलों को गुरुवार सुबह ईमेल के ज़रिये बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और आपातकालीन एजेंसियों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। यह जानकारी दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारियों के अनुसार, सुबह 6:35 बजे से 7:48 बजे के बीच धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए। जिन स्कूलों को निशाना बनाया गया, उनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मन सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

धमकी मिलते ही पुलिस दल, दमकलकर्मी और बम निरोधक दस्ते संबंधित स्कूल परिसरों में पहुँच गए।

पिछले चार दिनों में यह तीसरी घटना है। सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकियाँ मिली थीं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। बुधवार को भी करीब 50 स्कूलों को ईमेल के ज़रिये बम धमकी दी गई थी, जिसे जाँच के बाद ‘होआक्स’ घोषित किया गया।