दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, तलाश अभियान जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-09-2025
Bomb threat to several Delhi schools, search operation underway
Bomb threat to several Delhi schools, search operation underway

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को शनिवार सुबह बम की धमकी मिली जिसके बाद पुलिस तथा बम निरोधक दस्तों ने स्कूल पहुंच कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकियां मिली उनमें द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं.
 
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और पुलिस दल परिसरों में पहुंचे और एहतियात के तौर पर छात्रों व कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया है.
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम परिसरों की गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
 
स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है.
 
पुलिस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकियां किसने दीं और यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या ये धमकियां दहशत फैलाने के किसी समन्वित प्रयास का हिस्सा हैं.