दिल्ली-बर्मिंघम फ्लाइट में बम की अफवाह, रियाद डायवर्ट हुई एयर इंडिया की उड़ान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-06-2025
Bomb rumour on Delhi-Birmingham flight, Air India flight diverted to Riyadh
Bomb rumour on Delhi-Birmingham flight, Air India flight diverted to Riyadh

 

नई दिल्ली

नई दिल्ली से बर्मिंघम आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI114 को शनिवार को बम की धमकी मिलने के बाद सऊदी अरब के रियाद में आपात लैंडिंग कराई गई। विमान सुरक्षित उतरा और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद सभी यात्रियों को होटल में ठहराया गया।

एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यह कदम 12 जून को अहमदाबाद में हुई दुर्घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के तहत लिया गया है।