BJP MPs raised slogans of 'This time it's Bengal's turn' as the Prime Minister arrived in the Lok Sabha.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा में पहुंचने पर उनका अभिनंदन करते हुए ‘‘बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है’’ के नारे लगाए।
सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर ‘वंदे मातरम्’ के नारे के साथ मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे मातरम् के 150 साल पूरा होने के अवसर पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की।
भाजपा सदस्यों ने इस दौरान ‘‘बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है’’ के नारे लगाए।
भाजपा और जनता दल (यू) समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने पिछले महीने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की। राजग ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 202 सीटें जीतीं, विपक्षी महागठबंधन सिर्फ 35 सीटें हासिल कर सका।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं।