आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी को सिख गुरु तेग बहादुर के बारे में उन कथित टिप्पणियों के लिए निशाना बना रही है, जो उन्होंने ‘कभी की ही नहीं थी’।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमेशा से पंजाब विरोधी और सिख विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज फिर उसका पंजाब और सिख विरोधी चेहरा सामने आया है, जब उन्होंने आतिशी जी के वीडियो में, जो लफ्ज उन्होंने बोले ही नहीं थे, उनमें गुरु साहिब का नाम जोड़कर गुरु साहिब का अपमान किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस शर्मनाक हरकत पर भाजपा को सिख समुदाय और पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा हमेशा धर्म और नफरत की राजनीति करती रही है, लेकिन उनकी यह राजनीति पंजाब में नहीं चलेगी।’’
सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने का दबाव बनाया और विपक्ष की नेता आतिशी पर सिख गुरु तेग बहादुर का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की।
आतिशी ने भाजपा पर नौवें सिख गुरु का नाम घसीटकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि आतिशी ने विधानसभा में सिख गुरु के बारे में ‘‘शर्मनाक और अभद्र’’ टिप्पणी की और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल नेता प्रतिपक्ष सुश्री आतिशी जी द्वारा सदन में श्री गुरु तेग बहादुर जी पर की गई अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी से मैं आहत हूं और इसकी कड़ी निंदा करती हूं। इस शर्मनाक और मर्यादाहीन टिप्पणी से सिख समाज के साथ-साथ देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।’’
भाजपा ने आरोप लगाया कि पिछले नवंबर में सिख गुरु के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में एक विशेष चर्चा के बाद आतिशी ने गुरु तेग बहादुर का अपमान किया।